Private Part Injury News: फॉर्महाउस में नहाने के दौरान दोस्त के प्राइवेट पार्ट में डाली पाइप और चालू कर दिया पानी / Image Source: File
गुवाहाटी: Anti Nationals Arrested असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कथित रूप से ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे ऐसे मामलों में राज्य में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है।
Anti Nationals Arrested सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शर्मा ने कहा कि कोकराझार, गोलपारा और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिलों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘71 देशद्रोही अब सलाखों के पीछे हैं! असम पुलिस डिजिटल माध्यमों पर कड़ी निगरानी रख रही है।’’
इससे पहले, विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) विधायक अमीनुल इस्लाम को कथित तौर पर पाकिस्तान और पहलगाम आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता का ‘‘बचाव’’ करने लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मामले में जमानत मिलने के बाद इस्लाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लिया गया था। पिछले महीने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दो मई को शर्मा ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।
71 Anti-Nationals are now behind bars!#Update as of 10.30hrs of 19.05
✅ @KokrajharPolice arrested Rupsan Ali
✅ @Goalpara_Police arrested Roshid Mondol alias Abdur Roshid
✅ @SSalmaraPolice arrested Raju Sheikh@assampolice is strictly monitoring the digital space.— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 19, 2025