Free Bus Travel for Women: महिलायें कर सकेंगी फ्री में बस का सफर.. मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, इस तारीख से नहीं लगेगा टिकट

मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के 'सुपर सिक्स' एजेंडे के तहत किए गए कई चुनाव पूर्व प्रतिबद्धताओं की फिर से समीक्षा की हैं।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 01:15 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 01:18 PM IST

Govt Announces Free Bus Travel for Women || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 15 अगस्त से महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू।
  • महिलाओं को ₹1,500 मासिक सहायता योजना तैयार।
  • किसानों को ₹20,000 सालाना सहायता तीन किश्तों में।

Govt Announces Free Bus Travel for Women: अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार (17 मई) को प्रमुख कल्याणकारी वादों को पूरा करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए घोषणा की कि महिलाओं के लिए बहुप्रतीक्षित मुफ्त बस यात्रा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस से ही शुरू हो जाएगी।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

कुरनूल जिले के नांदयाल चेकपोस्ट पर एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए नायडू ने कहा, “बहुत जल्द हम [महिलाओं को] मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देंगे। मैं इस बारे में भी सोच रहा हूं। अगर जरूरत पड़ी तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसा किया जाएगा। इस सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उस समय (15 अगस्त) से हमारी महिलाओं के लिए [बसों में] मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करे।”

Govt Announces Free Bus Travel for Women: मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के ‘सुपर सिक्स’ एजेंडे के तहत किए गए कई चुनाव पूर्व प्रतिबद्धताओं की फिर से समीक्षा की हैं।

Read Also: भारत ने पेनल्टी शूट आउट में बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप खिताब बरकरार रखा

सुपर सिक्स’ वादों की प्रगति

योजना मुख्य लाभ स्थिति
1. महिलाओं को मासिक सहायता 19‑59 आयु वर्ग की महिलाओं को ₹1,500 कार्यविधि तैयार
2. बेरोज़गारी भत्ता / रोज़गार 20 लाख नौकरियाँ अथवा ₹3,000 प्रति माह विभागीय आकलन जारी
3. मुफ़्त बस यात्रा सभी महिलाओं के लिए 15 अगस्त से प्रारम्भ
4. तल्लिकी वंदनम प्रत्येक स्कूली बच्चे के लिए ₹15,000 वार्षिक 2025‑26 सत्र से पहले लागू
5. दीपम‑2 हर परिवार को साल में तीन एलपीजी सिलेंडर चालू वित्त‑वर्ष में शुरुआत; राशि हर चार माह खातों में
6. अन्नदाता सुखीभव हर किसान को ₹20,000 सालाना सहायता तीन किश्तों में भुगतान का वादा

1. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना कब से शुरू होगी?

– इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन से की जाएगी। आंध्र प्रदेश सरकार ने इस दिन से सभी महिलाओं को राज्य की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है।

2. कौन-कौन महिलाएं इस मुफ्त बस यात्रा योजना का लाभ उठा सकेंगी?

– इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाएं, उम्र या सामाजिक वर्ग की परवाह किए बिना, सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

3. मुफ्त बस यात्रा योजना के तहत कौन-कौन सी बस सेवाएं शामिल होंगी?

– योजना में राज्य की सभी सरकारी बस सेवाएं शामिल होंगी, जिनमें राज्य परिवहन निगम की बसें और अन्य राज्य स्वामित्व वाली बस सेवाएं शामिल हैं। निजी बसों पर इस योजना का लागू होना स्पष्ट नहीं है।