मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 10:06 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 10:06 AM IST

इंफाल, 25 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी बुधवार को जिले के लम्बाल और हाओरांग कीरेल इलाकों से की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, बरामद किए गए सामानों में सिंगल-बैरल बंदूक, तीन पिस्तौल, तीन बोल्ट-एक्शन राइफल, आठ ग्रेनेड, 28 मिनी-फ्लेयर कारतूस, दो रेडियो सेट और 28 अन्य कारतूस शामिल हैं।

एक अन्य अभियान में चुराचांदपुर जिले के थांगजिंग जंगल से आठ फुट लंबी ‘पम्पी’ (देसी मोर्टार), 12 ‘पम्पी’ गोले, एक एमपी5 राइफल और एक सिंगल-बैरल राइफल बरामद की गई।

भाषा सुमित शोभना

शोभना