ओडिशा में बंगाल के प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या: पुलिस

ओडिशा में बंगाल के प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या: पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 04:45 PM IST

संबलपुर/कोलकाता, 25 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले में बीड़ी को लेकर हुए झगड़े के बाद पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जुएल शेख (30) पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य लोगों के साथ ऐंथापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के शांति नगर में एक इमारत के निर्माण स्थल पर काम कर रहा था।

इसने बताया कि बुधवार रात जब वे काम से लौट रहे थे, तो छह लोगों के एक समूह ने उन्हें रोककर बीड़ी मांगी।

पुलिस के अनुसार इस पर कहासुनी हुई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई।

पुलिस ने बताया कि जुएल की जमकर पिटाई की गई और संबलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु कुमार लाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दावा किया कि आरोपियों को संदेह था कि जुएल अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी है, जिसके कारण उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

तृणमूल कांग्रेस ने ओडिशा के संबलपुर में एक बंगाली प्रवासी मजदूर की कथित पीट-पीटकर हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है।

पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि यह घटना भाजपा द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे ‘बंगाली विरोधी अभियान’ का सीधा नतीजा है।

पार्टी का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने लंबे समय से बांग्ला भाषा बोलने वाले भारतीयों को घुसपैठिया, बाहरी और संदिग्ध बताकर पेश किया है।

हालांकि, इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हत्या की इस घटना का इस बात से कोई संबंध नहीं है कि पीड़ित बंगाली था या बांग्लादेशी।

भाषा

राखी देवेंद्र

देवेंद्र