हथियार बरामदगी मामला: एनआईए ने तमिलनाडु में तलाशी अभियान चलाया |

हथियार बरामदगी मामला: एनआईए ने तमिलनाडु में तलाशी अभियान चलाया

हथियार बरामदगी मामला: एनआईए ने तमिलनाडु में तलाशी अभियान चलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 20, 2022/5:51 pm IST

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 20 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने केरल में हथियारों की बरामदगी के संबंध में बुधवार को यहां श्रीलंकाई शरणार्थियों के शिविर की तलाशी ली।

पुलिस ने कहा कि कोच्चि से एनआईए के अधिकारियों का एक दल तलाशी में शामिल था और उन्होंने शिविर में रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की।

इस संबंध में कथित तौर पर चेन्नई में भी तलाशी ली गई। पिछले साल, केरल में अरब सागर के तट पर विझिंजम के पास एक नाव में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, एके-47 राइफल और कारतूस बरामद किये गए थे। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया ।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)