सेना और आईटीबीपी ने किया संयुक्त अभ्यास

Ads

सेना और आईटीबीपी ने किया संयुक्त अभ्यास

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 09:15 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 09:15 PM IST

ईटानगर, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने अंतर-बल युद्धक तालमेल और अभियानगत एकीकरण में वृद्धि के लिए अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के सिगार में एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लिया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने रविवार को बताया कि छह दिवसीय गहन अभ्यास ‘अग्नि परीक्षा’ 19 से 24 जनवरी तक आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य सेनाओं के बीच संयुक्त कौशल को मजबूत करना था।

उन्होंने कहा कि स्पीयर कोर के प्रमुख तोपचियों ने पैदल सेना रेजिमेंटों और आईटीबीपी के कर्मियों के साथ प्रशिक्षण किया, जिससे यह अपने तरह का पहला सहयोगात्मक गोलाबारी प्रशिक्षण पहल बन गया।

उन्होंने बताया कि अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य गैर-तोपखाने कर्मियों को तोपखाने की प्रक्रियाओं, समन्वय तंत्र और गोलाबारी अभियानों के निष्पादन से परिचित कराना था।

प्रशिक्षण के दौरान, पैदल सेना और आईटीबीपी कर्मियों को अनुभवी तोपचियों की कड़ी निगरानी में स्वतंत्र रूप से कई तोपखाने गोलाबारी अभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य गैर-तोपखाने कर्मियों को तोपखाने की प्रक्रियाओं, समन्वय तंत्र और फायरिंग मिशनों के निष्पादन से परिचित कराना था।

यह अभ्यास का पहला चरण था और इसे भविष्य के युद्धक्षेत्रों के लिए आवश्यक एकीकृत युद्ध क्षमताओं को विकसित करने की दिशा में एक अग्रणी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

भाषा शोभना संतोष

संतोष