ईरान ने भित्तिचित्र के माध्यम से अमेरिकी हमले पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

Ads

ईरान ने भित्तिचित्र के माध्यम से अमेरिकी हमले पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 10:46 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 10:46 PM IST

दुबई, 24 जनवरी (एपी) ईरान ने तेहरान के एक प्रमुख चौक पर रविवार को अनावरण किए गए एक नए भित्तिचित्र में अमेरिका को देश पर सैन्य हमला करने का प्रयास न करने की सीधी चेतावनी दी है।

एक विमानवाहक पोत के उड़ान डेक पर कई क्षतिग्रस्त विमानों की बनाई गई तस्वीर के साथ भी चेतावनी देते हुए कहा गया कि ‘हवा का जवाब बवंडर’ होगा।

इंकलाब स्क्वायर में भित्तिचित्र का अनावरण ऐसे समय में हुआ है, जब यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत और उसके साथ के युद्धपोत इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जहाजों को इसलिए भेजा जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे कार्रवाई कर सकें।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमारा एक विशाल बेड़ा उस दिशा में जा रहा है और शायद हमें इसका इस्तेमाल न करना पड़े।’’

इंकलाब चौक का इस्तेमाल सरकार द्वारा आयोजित सभाओं के लिए किया जाता है, और अधिकारी राष्ट्रीय अवसरों के आधार पर इसकी दीवार पर पेंटिंग बदलते रहते हैं। शनिवार को, ईरान के अर्द्धसैन्य बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ने चेतावनी दी कि उनकी सेना “पहले से कहीं अधिक तैयार, ट्रिगर पर उंगली रखी है।”

देशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी कार्रवाई के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया है। प्रदर्शन में सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या करता रहा या हिरासत में लिए गए लोगों को फांसी देता है, तो वह सैन्य कार्रवाई करेंगे।

पिछले कुछ दिनों से कोई और प्रदर्शन नहीं हुआ है, और हाल में ट्रंप ने दावा किया कि तेहरान ने गिरफ्तार किए गए लगभग 800 प्रदर्शनकारियों की फांसी रोक दी है। हालांकि, इन दावों को ईरान के शीर्ष अभियोजक ने ‘पूरी तरह झूठा’ बताया।

ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह अपने सभी विकल्प खुले रखे हुए हैं।

ईरान में विरोध प्रदर्शन 28 दिसंबर को ईरानी मुद्रा रियाल के मूल्य में गिरावट के कारण शुरू हुए और तेजी से पूरे देश में फैल गए।

अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ ने रविवार को कहा कि प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या 5,459 हो गई है, तथा यह संख्या बढ़ने की आशंका है। एजेंसी का कहना है कि 40,800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ईरान सरकार ने मृतकों की संख्या 3,117 बताई है जिसमें 2,427 नागरिक और सुरक्षा बल के जवान थे, और बाकी को ‘आतंकवादी’ करार दिया है।

एपी आशीष दिलीप

दिलीप