Avimukteshwarananda Attacks CM Yogi, image source: videograb
Prayagraj news: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है। (Swami Avimukteshwarananda attacked CM yogi) उन्होंने कहा कि “राम मन्दिर के लिए योगी ने कौन सी मेहनत की है? कितनी बार कोर्ट में जाकर बीजेपी ने पैरवी की? कौवे के बैठने से फल गिर गया तो आप कहेंगे कि कौवे ने तोड़ दिया! ये कौन सी बात हुई?”
“राम मन्दिर के लिए योगी ने कौन सी मेहनत की है? कितनी बार कोर्ट में जाकर बीजेपी ने पैरवी की? कौवे के बैठने से फल गिर गया तो आप कहेंगे कि कौवे ने तोड़ दिया! ये कौन सी बात हुई?”
– शंकराचार्य pic.twitter.com/1Wn7I706m3
— Krishna Kant (@kkjourno) January 25, 2026
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर कल शाम हुए हंगामे के बाद से आज वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके कैंप के बाहर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। एक दिन पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए, अब आज बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। हालांकि अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों ने आरोप लगाया है कि अब तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया है कि मेला प्रशासन उन्हें मेले से बाहर करना चाहता है।
आपको बता दें कि शनिवार की शाम माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की गई। कुछ लोगों ने कैम्प के बाहर आई लव बुलडोज़र बाबा के नारे लगाते हुए हंगामा किया। वो लाठी डंडे और झंडा लेकर पहुंचे थे। कुछ युवक जबरन शिविर में घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों और आरोपियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।