मेजर गोगोई दोषी साबित हुए तो होगी कड़ी कार्रवाई- सेना प्रमुख

मेजर गोगोई दोषी साबित हुए तो होगी कड़ी कार्रवाई- सेना प्रमुख

  •  
  • Publish Date - May 25, 2018 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

श्रीनगर । विवादों में फंसे मेजर गोगोई पर सेना प्रमुख ने सख्त रुख दिखाने की बात कही है। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि अगर मेजर गोगोई ने कोई गलत काम किया है तो उन्हें उचित दंड दिया जाएगा।


बता दें कि गोगोई पर आरोप है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक होटल में वह एक महिला के साथ घुसे थे। इसको लेकर विवाद भी हुआ था और उन्हें हिरासत लिया गया।

सेना प्रमुख ने कहा कि अगर भारतीय सेना में कोई कुछ गलत करता है, और वो गलती हमारे संज्ञान में आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाती है। अगर मेजर गोगोई दोषी पाये जाते हैं, तो उनपर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी, और कार्रवाई भी ऐसा होगी जो एक उदाहरण स्थापित करेगी।

 

वेब डेस्क IBC24