नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले एक हवलदार को श्रद्धांजलि दी।
सेना ने कहा कि ऑपरेशन मेघदूत के तहत हवलदार दर्पण प्रधान को क्षेत्र में तैनात किया गया था। सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जनरल मनोज पांडे और थल सेना के सभी कर्मी सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान हवलदार दर्पण प्रधान के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
इससे पहले, लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने कहा कि उसने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी। सेना ने कहा, ‘‘सियाचिन वारियर्स ने ऑपरेशन मेघदूत के तहत सियाचिन ग्लेशियर में तैनाती के दौरान 21 अक्टूबर 2022 को सर्वोच्च बलिदान देने वाले हवलदार दर्पण प्रधान को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान और उनके परिवार के सदस्यों का ऋणी रहेगा।’’
भाषा आशीष सुभाष
सुभाष