पैदल सेना कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होंगे सेना प्रमुख

पैदल सेना कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होंगे सेना प्रमुख

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बुधवार को महू में भारतीय सेना के पैदल सेना कमांडरों के एक सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसमें भारत की सैन्य तैयारियों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की संभावना है।

दो दिवसीय पैदल सेना कमांडरो का सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो गया। भारतीय सेना की महत्वाकांक्षी पैदल सेना आधुनिकीकरण योजना के साथ-साथ देश की उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं की स्थिति की समीक्षा भी कमांडरों द्वारा किए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन दो साल में एक बार किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनरल नरवणे इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए महू रवाना हो गए।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश