New Year Road Accident: नए साल के पहले ही दिन सड़क हादसों में 8 की दर्दनाक मौत.. मरने वालों में तीन बालिक भी शामिल

New Year Road Accident Deaths: एसडीओपी के अनुसार ट्रक इंजन खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था और मरम्मत कार्य चल रहा था। ट्रक चालक द्वारा संकेतक लगाए जाने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 06:13 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 06:38 AM IST

New Year Road Accident || Image- ibc24 news archive

HIGHLIGHTS
  • नए साल पर दो दर्दनाक सड़क हादसे
  • सिवनी में एक परिवार खत्म
  • कटनी हादसे में बच्ची समेत चार मौतें

New Year Road Accident: भोपाल: मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन नाबालिगों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये हादसे सिवनी और कटनी जिलों में हुए। दोनों ही घटनाएं शाम के समय हुईं, जिससे नए साल की शुरुआत में क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई ट्रक (MP Road accidents news)

पहली दुर्घटना सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में जबलपुर–नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिड्डीटेक के पास हुई। बरघाट के एसडीओपी ललित गठरे ने बताया कि खवासाटोला गांव निवासी परमानंद बरकड़े (45), उनकी पत्नी गीता (38), पुत्री माही (8) और पुत्र दीपांशु (4) मोटरसाइकिल से सिवनी जा रहे थे। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

New Year Road Accident: एसडीओपी के अनुसार ट्रक इंजन खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था और मरम्मत कार्य चल रहा था। ट्रक चालक द्वारा संकेतक लगाए जाने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर (1st January Road Accidents Updates)

दूसरी दुर्घटना कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के सलैया चौकी अंतर्गत कटनी-दमोह मार्ग पर हीरापुर और बड़गांव के बीच हुई। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि टमाटर लेकर आ रही एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक, एक चार साल की बच्ची और बाद में इलाज के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है और पुलिस वाहन नंबर के आधार पर जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: ये सड़क दुर्घटना स्थल कहाँ थे?

उत्तर: नए साल के दौरान सिवनी और कटनी जिलों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में नाबालिगों सहित कई लोगों की मौत हो गई।

प्रश्न 2: इन विश्वस्तों की मुख्य वजह क्या बताई गई है?

उत्तर: तेज गति, खराब दृश्यता और शाम के समय राजमार्गों पर पार्क किए गए वाहनों ने दुर्घटनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रश्न 3: पुलिस ने चेतावनी के बाद क्या कार्रवाई की?

उत्तर: पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, मामला दर्ज किया और उसके तुरंत बाद वाहन नंबरों का उपयोग करके जांच शुरू कर दी।