अरुणाचल प्रदेश के पंचायत चुनावों में लगभग 75 प्रतिशत मतदान दर्ज: एसईसी

अरुणाचल प्रदेश के पंचायत चुनावों में लगभग 75 प्रतिशत मतदान दर्ज: एसईसी

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 10:42 PM IST

ईटानगर, 16 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों में 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ईटानगर नगर निगम में मतदान प्रतिशत 51.39 रहा, जहां 47,877 में से 24,604 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

एसईसी ने बताया कि पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) में सबसे अधिक 60.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

एसईसी ने बताया कि पंचायतों में पंजीकृत कुल 5,94,307 मतदाताओं में से 4,45,264 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानी राज्य भर में मतदान प्रतिशत 74.92 प्रतिशत दर्ज किया गया।

प्रदेश भर में 186 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों, 1,947 ग्राम पंचायत सीट, ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) के 16 वार्ड और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के आठ वार्ड के लिए सोमवार को मतदान हुआ।

मतगणना 20 दिसंबर को की जाएगी।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश