कोलकाता, तीन जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दौरान 76.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बहरहाल, यह मत प्रतिशत 2019 में हुए आम चुनाव के दौरान दर्ज किए गए मत प्रतिशत से कम है। 2019 में इन सीटों पर 78.51 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2021 के विधानसभा चुनाव में 79 प्रतिशत मतदान हुआ था।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ था।
सबसे अधिक 84.31 प्रतिशत मतदान बशीरहाट लोकसभा सीट पर दर्ज किया गया। इसके बाद मथुरापुर में 82.02 प्रतिशत, डायमंड हार्बर में 81.04 प्रतिशत, बारासात में 80.18 प्रतिशत, जयनगर में 80.08 प्रतिशत, जादवपुर में 76.68 प्रतिशत और दमदम में 73.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दो लोकसभा सीट कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर पर क्रमश: 66.95 प्रतिशत और 63.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
इन सीटों पर 17,470 मतदान केंद्रों पर कुल 1,63,40,345 पात्र मतदाता हैं।
निर्वाचन आयोग ने इस चरण के मतदान के लिए राज्य पुलिस के 33,000 से अधिक कर्मियों के साथ ही केंद्रीय बलों की 967 टुकड़ियों को तैनात किया था।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा