अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भारत पर्व समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंचे

अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भारत पर्व समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंचे

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 04:32 PM IST

ईटानगर, 12 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के राष्ट्रव्यापी समारोह के तहत आयोजित ‘भारत पर्व’ में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को गुजरात पहुंचे।

खांडू ने कहा कि यह अवसर राष्ट्रीय गौरव का क्षण है, क्योंकि देश के नेता और नागरिक भारत को एकजुट करने में सरदार पटेल के महत्वपूर्ण योगदान को याद कर रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘आज अपने मित्र, मेघालय के माननीय मुख्यमंत्री कोनराड संगमा जी के साथ गुजरात के वडोदरा पहुंच गया। देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है, और हम केवड़िया में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आयोजित भारत पर्व समारोह में शामिल होंगे।’’

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक नवंबर से एकता नगर में भारत पर्व समारोह का आयोजन किया जा रहा है और इसका समापन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन 15 नवंबर को होगा।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष