ईटानगर, 20 मई (भाषा) नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोजित एक परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में पुलिस ने हरियाणा के 45 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां दी।
राजधानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट और सचिवालय सहायक की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान कथित तौर पर नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने के आरोप में अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।
एनवीएस अपने विद्यालयों के साथ-साथ अपने क्षेत्रीय और मुख्यालय कार्यालयों में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों को भरने के लिए नियमित रूप से भर्ती अभियान संचालित करता है।
रविवार को परीक्षा के दौरान जब निरीक्षकों ने कई अभ्यर्थियों का व्यवहार संदिग्ध पाया तो पुलिस ने दो परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा और पाया कि कई अभ्यर्थी नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे थे।
सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों ने सुरक्षा जांच से बचने के लिए माइक्रो डिवाइस अपने अंडरगारमेंट में छिपा रखे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल में घुसने के बाद, उन्होंने चुपके से डिवाइस को सक्रिय कर दिया और हरियाणा में बैठे अपने साथियों को प्रश्नपत्र सेट नंबर भेज दिए, जिन्होंने उसके बाद संबंधित उत्तर भेज दिए।
एसपी ने कहा, ‘‘प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक व्यक्ति निर्धारित था। यह एक सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध और अत्यधिक समन्वित अभियान था।’’
सिंह ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए सोमवार को हरियाणा के जींद में एक पुलिस दल भेजा गया है।
सिंह ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि देश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की गड़बड़ियां हुई हो सकती हैं।’
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि गिरोह ने जानबूझकर दूरदराज के इलाकों को निशाना बनाया हो, यह सोचकर कि सतर्कता कम सख्त होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को एक बड़े नेटवर्क के शामिल होने का संदेह है और वर्तमान में गहन जांच की जा रही है।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश