ईटानगर/पुडुचेरी, 28 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर पर शोक व्यक्त किया है।
पुणे जिले के बारामती के पास बुधवार की सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार पवार (66) समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
खांडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम आज पुणे जिले के बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और अन्य लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्री अजित पवार जी एक समर्पित जनसेवक थे, जिनका महाराष्ट्र की जनता के लिए किया गया योगदान लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, प्रियजन और इस हृदयविदारक क्षति से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करे।’’
उपमुख्यमंत्री चाउना मीन ने भी पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मीन ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी के असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। जनता के सच्चे नेता के रूप में वे जमीनी स्तर से मजबूत जुड़ाव, विशेष कार्यशैली और प्रशासनिक मामलों की गहरी समझ के लिए जाने जाते थे।”
केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
रंगासामी ने शोक संदेश में कहा, “आज विमान दुर्घटना में अजित पवार के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं।”
उन्होंने कहा कि अजित पवार ने अपना जीवन महाराष्ट्र के विकास और राज्य की जनता के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था।
रंगासामी ने कहा कि दिवंगत नेता को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए जनता से बेहद सम्मान मिला।
उन्होंने कहा, “अजित पवार एक वरिष्ठ नेता थे, जो अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते थे और एक कुशल राजनीतिक नेता थे। वह करुणा, समर्पण और निस्वार्थ जनसेवा के लिए भी पहचाने जाते थे।”
भाषा जोहेब धीरज
धीरज