अरुणाचल प्रदेश: ड्रग्स लेने के संदिग्ध सरकारी अधिकारियों की होगी जांच

अरुणाचल प्रदेश: ड्रग्स लेने के संदिग्ध सरकारी अधिकारियों की होगी जांच

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

ईटानगर, नौ फरवरी (भाषा) सरकारी अधिकारियों के मादक पदार्थों का सेवन करने की खबरों के बीच अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सर्वाधिक नशा प्रभावित जिलों में उन अधिकारियों की ‘टोक्सीकोलॉजी’ जांच कराने का फैसला किया है, जिन पर ड्रग्स लेने का आदी होने का संदेह है।

मुख्य सचिव नरेश कुमार ने यह जानकारी दी।

यह जांच किसी व्यक्ति के शरीर में ड्रग्स की मात्रा का पता लगाने के लिए की जाती है।

प्रशासन उन अधिकारियों पर भी नजर रखेगा, जिन पर मादक पदार्थों की तस्करी करने का संदेह है।

कुमार ने कहा कि ड्रग्स संबंधित किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

भाषा यश सुभाष

सुभाष