Arunachal Pradesh Accident News: इतनी फीट गहरी खाई में जा गिरा लोगों से खचाखच भरा वाहन, अब तक 18 शव बरामद, चारों तरफ मची चीख-पुकार
असम के तिनसुकिया जिले से 22 मजदूरों को ले जा रही वाहन गहरी खाई में गिर गई। अब तक 18 शव बरामद हो चुके हैं और 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ द्वारा बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Arunachal Pradesh Accident News / Image Source : IBC24
- अरुणाचल प्रदेश के चगलागाम क्षेत्र में 22 मजदूरों को ले जा रही वाहन गहरी खाई में जा गिरी।
- अब तक 18 शव बरामद, अधिकांश तिनसुकिया जिले के एक ही गांव के मजदूर।
- भारतीय सेना और एनडीआरएफ ने खोज और बचाव अभियान शुरू किया, दुर्घटना स्थल दुर्गम और कठिन क्षेत्र में स्थित।
Arunachal Pradesh Accident News अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश के चगलागाम क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। असम के तिनसुकिया जिले से 22 दिहाड़ी मजदूरों को ले जा रही एक वाहन गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है। भारतीय सेना, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन के संयुक्त अभियान में अब तक 18 शव मिल चुके हैं, जिनमें से अधिकांश तिनसुकिया जिले के एक ही गांव के मजदूर थे जो निर्माण कार्य के लिए गए थे।
भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के चगलागाम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है। बता दें कि बुधवार को हायुलियांग-चगलागाम सड़क पर किलोमीटर 40 के पास एक वाहन दुर्घटना की जानकारी मिली थी। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति, जो किसी तरह चिप्रा जीआरईएफ कैंप तक पहुंच पाया, ने बताया कि 8 दिसंबर की रात 22 मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक खाई में गिर गया था। दुर्घटना स्थल चगलागाम से लगभग 12 किलोमीटर पहले अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में है, जहां सीमित संपर्क होने के कारण स्थानीय एजेंसियों, ठेकेदारों या किसी नागरिक प्रतिनिधि द्वारा घटना की सूचना नहीं दी जा सकी।
इन्हें भी पढ़ें:
- महाशिवरात्रि का महामुहूर्त! नए साल में कब बरसेगी भोलेनाथ की कृपा और किस वक्त मिलेगा पूजा का पुण्य फल?
- EPFO Marriage Claim Limit: शादी का खर्च PF से? जानिए आखिर कितने रुपये निकाल सकते हैं? नियम पढ़कर आप भी कहेंगे ‘वाह!’
- Motorola Edge 70 Price in India: भारत में जल्द आ रहा Motorola Edge 70, फीचर्स इतने धांसू कि लॉन्च डेट और प्राइस जानकर आप रह जाएंगे हक्का-बक्का!

Facebook



