अरुणाचल: स्कूल के शौचालय में छात्र मृत मिला, पुलिस ने किसी गड़बड़ी से इनकार किया

अरुणाचल: स्कूल के शौचालय में छात्र मृत मिला, पुलिस ने किसी गड़बड़ी से इनकार किया

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 09:56 PM IST

ईटानगर, नौ नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के आलो स्थित सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को 19 वर्षीय एक लड़का मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसकी पहचान 11वीं कक्षा के छात्र तातो पोडो के रूप में हुई है। वह शि-योमी जिले के मोनीगोंग अंतर्गत गपुर गांव का निवासी है।

आलो पुलिस थाने के प्रभारी योमकेन रीराम ने बताया कि शव को दो छात्रों ने छात्रावास में शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद देखा, जिसके बाद दरवाजा जबरदस्ती खोलने पर उन्होंने पाया कि पोडो फर्श पर बेहोश पड़ा था, उसके गले में टाई बंधी थी और उसका दूसरा सिरा दरवाजे से बंधा हुआ था।

इसके बाद छात्रों ने स्कूल अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने बाद में पुलिस को सूचित किया।

इसके बाद शव को आलो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी ने पोडो को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की समीक्षा के बाद मामले में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं हुआ है।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप