MP Assembly Election 2023: CEC की बैठक में इन 5 सीटों पर मचा बवाल, इन नामों पर छिड़ी बहस
Congress CEC Baithak दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक शुरू,CEC की बैठक शुरू होते ही में बड़े नेताओं के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान
Congress CEC Baithak
Congress CEC Baithak: दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस की कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर चर्चा होनी है। छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश की दूसरी सूची का इंतजार है। उम्मीदवारों को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। दिल्ली में भी इसे लेकर खींचतान मची हुई है।
Congress CEC Baithak: दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक शुरू होते ही में बड़े नेताओं के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान देखने को मिली। बता दें नेताओं के बीच 5 सीटों को लेकर एमपी कांग्रेस के 5 नेताओं में खींचतान हो रही है। जिसमें खातेगांव, मैहर, शिवपुरी, खुरई और दतिया सीट शामिल है। इन सीटों लेकर बैठक में बवाल मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Jagdalpur Assembly Election 2023: वर्तमान विधायक के टिकट पर पूर्व महापौर का कब्जा, गले लगाकर कह दी ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- MP Congress Second List: एमपी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार खत्म, कुछ देर में जारी होगी सूची

Facebook



