बाबुल सुप्रियो का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार, कहा- बनते जा रहे हैं दूसरे जाकिर नाईक

बाबुल सुप्रियो का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार, कहा- बनते जा रहे हैं दूसरे जाकिर नाईक

बाबुल सुप्रियो का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार, कहा- बनते जा रहे हैं दूसरे जाकिर नाईक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 17, 2019 4:00 am IST

कोलकाता: अयोध्या मामले में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बौखलाए हुए हैं। ओवैसी लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं। उनके बयानबाजी को लेकर भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने करारा पलटवार किया है। सुप्रीयो ने असदुद्दीन ओवैसी को दूसरा जाकिर नाईक बताया है।

Read More: शासकीय महाविद्यालय में हड़कंप, प्रोफेसर और प्रभारी प्राचार्य की डिग्री फर्जी होने का दावा

बाबुल सुप्रियो का यह बयान असदुद्दीन ओवैसी के उस ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।’ बता दें कि जाकिर नाईक एक विवादित इस्लामिक उपदेशक है। उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के भी कई मामले चल रहे हैं और फिलहाल उसने मलयेशिया में शरण ले रखी है।

 ⁠

Read More: होटल में मच गई अफरातफरी, जब देर रात लगी भीषण आग, सिलेंटर फटने से छत और दीवार ढहे

ज्ञात हो कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ओवैसी लगातार कहते आए थे कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे, लेकिन जब से फैसला आते हैं वे लगातार विरोध करते हुए आए हैं। हाल में ही मे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे हर उस चीज का विरोध करेंगे, जो भारत के संविधान और विभिन्नता के खिलाफ होगी। ओवैसी ने कहा था, ‘हमारी लड़ाई जमीन के एक टुकड़े को लेकर नहीं थी। यह लड़ाई हमारे कानूनी अधिकारों को वास्तविक बनाने की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि मस्जिद बनाने के लिए किसी मंदिर को गिराने के सबूत नहीं हैं। मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।’

पूरा गांव एक महीना फ्री में चलाता बाइक और कार, पुलिस ने अवैध गोदाम में दबिश देकर जब्त किया इतना पेट्रोल-डीजल

ओवैसी की इसी टिप्पणी के जवाब में बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाईक बनते जा रहे हैं। अगर वह जरूरत से ज्यादा बोलेंगे तो देश में लॉ ऐंड ऑर्डर भी है।’ आपको बता दें कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बयान देने के चलचे असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।

Read More: 63 वाहनों से 19 हजार 33 क्विंटल धान जब्त, कवर्धा के रास्ते सबसे ज्यादा बिचौलियों ने छत्तीसगढ़ में किया प्रवेश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JbqTCh1vZKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"