Caste Census: ‘जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ज़रूरी’, जाति जनगणना शुरू होने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात

Caste Census: 'जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ज़रूरी', जाति जनगणना शुरू होने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात

Caste Census: ‘जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ज़रूरी’, जाति जनगणना शुरू होने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात

Caste Census | Photo Credit: ANI

Modified Date: May 1, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: May 1, 2025 4:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार ने अगली जनगणना में जातिवार जानकारी शामिल करने की दी अनुमति
  • AIMIM नेता ने पूछा – "क्या 2029 से पहले आएगी जाति जनगणना रिपोर्ट?"
  • सरकार के इस फैसले को विपक्ष अपनी जीत बता रहा है।

नई दिल्ली: Caste Census केंद्र के मोदी सरकार ने जनगणना के साथ जाति गत जनगणना को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है। सरकार के इस फैसले के बाद से देश के सियासी गलियारों में राजनीति भी शुरू हो गई है। एक ओर सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्ष इस फैसले को अपनी जीत बता रहे हैं। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Owaisi on Caste Census: जाति जनगणना पर ओवैसी के मोदी सरकार से सवाल.. पूछा, कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे”? बताएं’..

Caste Census AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “जातीय जनगणना होनी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस जाति के लोग विकसित हैं या किस जाति के लोग विकसित नहीं हैं…सकारात्मक कार्रवाई और इस देश में न्याय करने के लिए यह बहुत जरूरी है। 27% पर ही OBC आरक्षण रोक दिया गया है, जो अपर्याप्त है… अब हम भाजपा से जानना चाहते हैं कि इसकी(जाति आधारित जनगणना की) शुरूआत कब तक होगी?… क्या 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले ये रिपोर्ट आ जाएगी या नहीं…”

 ⁠

Read More: Election Commission New Initiatives: मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने चुनाव आयोग ने की तीन नई पहल, जानें यहां 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया है। अगली जनगणना में अब जातिवार आंकड़े भी जुटाए जाएंगे, यानी अब हर व्यक्ति की जाति का रिकॉर्ड पहली बार आधिकारिक तौर पर दर्ज होगा। ये फैसला ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि देश की आजादी के बाद से अब तक की किसी भी जनगणना में जाति को शामिल नहीं किया गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।