तिरुवनंतपुरम, एक मई (भाषा) मानदेय में बढ़ोतरी और सेवानिवृत्ति लाभों की मांग को लेकर करीब तीन महीने से सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
आशा कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा क्रमिक रूप से की जा रही भूख हड़ताल का आज 43वां दिन था। महिलाओं ने नारियल पानी पीकर भूख हड़ताल समाप्त की।
‘केरल आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन’ (केएएचडब्ल्यूए) की राज्य उपाध्यक्ष एस मिनी ने कहा कि भूख हड़ताल इसलिए समाप्त की गई है क्योंकि संगठन ने पूरे राज्य में पांच मई से कासरगोड से दिन-रात तक विरोध मार्च शुरू करने का फैसला लिया है। यह प्रदर्शन 17 मई को राज्य की राजधानी में समाप्त होगा।
उन्होंने कहा, ‘सचिवालय के बाहर दिन-रात का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।’
सचिवालय के बाहर आंदोलन बृहस्पतिवार को 81वें दिन में प्रवेश कर गया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश