सोनीपत (हरियाणा), 20 मई (भाषा) सोनीपत की एक अदालत ने मंगलवार को अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उनके वकील ने यह जानकारी दी।
महमूदाबाद के वकीलों में से एक कपिल बाल्यान ने कहा कि एसोसिएट प्रोफेसर को दो दिन की पुलिस हिरासत बीत जाने के बाद आज दोपहर यहां एक अदालत में पेश किया गया।
बालियान ने कहा, ‘‘पुलिस ने उनकी हिरासत सात दिन बढ़ाने की मांग की। बहस के दौरान हमने पुलिस हिरासत बढ़ाने का विरोध किया… अदालत ने उन्हें 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।’’
हरियाणा पुलिस ने महमूदाबाद के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज होने के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का आरोप है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट से देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरा पैदा हुआ।
सोनीपत जिले के राई थाने में प्राथमिकियां दर्ज की गई थी – एक प्राथमिकी हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया की शिकायत पर और दूसरी एक गांव के सरपंच की शिकायत पर।
कई राजनीतिक दलों और शिक्षाविदों ने गिरफ्तारी की निंदा की है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश