Ashwini Vaishnaw Father Passes Away: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस
Ashwini Vaishnaw Father Passes Away: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंमित सांस
Ashwini Vaishnaw Father Passes Away: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन / Image Source: File
- अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन
- 81 वर्षीय दाउ लाल वैष्णव लंबे समय से बीमार थे
- एम्स प्रशासन ने की निधन की पुष्टि
नई दिल्ली: Ashwini Vaishnaw Father Passes Away देश के सियासी गलियारे से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का आज दोपहर निधन हो गया है। उन्होंने जोधपुर AIIMS अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि दाउ लाल वैष्णव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका उपचार जोधपुर एम्स में चल रहा था। वहीं, उपचार के दौरान आज उनका निधन हो गया। जोधपुर AIIMS की तरफ से ही उनके निधन की जानकारी दी गई है।
Ashwini Vaishnaw Father Passes Away दाउ लाल वैष्णव के निधन की जानकारी देते हुए जोधपुर एम्स ने लिखा है कि ”यह अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव जी (81 वर्ष), का आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया।”
उन्होंने आगे लिखा कि वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और AIIMS जोधपुर में उपचाराधीन थे। चिकित्सा टीम के हरसंभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। AIIMS जोधपुर परिवार दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
प्रेस नोट
दिनांक: 08.07.2025 | समय: पूर्वाह्न 11:52 बजे
यह अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिता श्री दाउ लाल वैष्णव जी (81 वर्ष), का आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया।
वह पिछले कुछ…
— AIIMS Jodhpur (@aiims_jodhpur) July 8, 2025

Facebook



