असम : रीठा खाने से 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर

असम : रीठा खाने से 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 07:37 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 07:37 PM IST

जोरहाट (असम), चार जनवरी (भाषा) असम के जोरहाट जिले में रीठा का सेवन करने से कम से कम 13 बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को तिताबार स्थित बोर सोयकोट चाय बागान में घटी।

उन्होंने बताया, ‘‘शनिवार शाम को खेलते समय बच्चों ने रीठे खा लिये। माता-पिता ने मामले की गंभीरता के बारे में देर रात शिकायत की, जिसके बाद नाबालिगों को गार्डन अस्पताल ले जाया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि बच्चों की हालत बिगड़ने पर रविवार सुबह उन्हें जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया।

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी 13 बच्चों का इलाज किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जेएमसीएच के अधीक्षक मानव गोहाईं ने बताया, ‘‘तीन को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष 10 खतरे से बाहर हैं।’’

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश