गुवाहाटी, छह जनवरी (भाषा) असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रता सैकिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर विशेष पुनरीक्षण (एसआर) के बाद प्रकाशित हुई राज्य की मसौदा मतदाता सूची में ‘‘गंभीर अनियमितताएं’’ होने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने “सभी अनियमितताओं की जांच और उनके दूर होने तक” मतदाता सूची को अंतिम रूप देने पर रोक लगाने की मांग की है ताकि किसी भी अवैध या “अज्ञात” मतदाता प्रविष्टि को हटाया जा सके।
असम में 30 दिसंबर को प्रकाशित एकीकृत मसौदा मतदाता सूची के अनुसार, विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य में मतदाताओं की संख्या में 1.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। यह मतदाता सूची एसआर के बाद तैयार की गई थी।
सैकिया ने सोमवार को कुमार को लिखे अपने पत्र में कहा, “मैं असम में जारी एसआर के दौरान मतदाता सूची में देखी गईं गंभीर अनियमितताओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करने हेतु पत्र लिख रहा हूं। मीडिया में आईं खबरों और जमीनी स्तर से मिली जानकारी के अनुसार गैर-असमिया बोलने वाले मतदाताओं के अवैध समावेशीकरण और अन्य प्रक्रियात्मक चूक देखी गई हैं, जो चुनावी प्रक्रिया की शुचिता को खतरे में डाल सकती हैं।”
सैकिया ने आरोप लगाया कि कुछ विशिष्ट उदाहरण सामने आए हैं, जहां घरों में निवासियों की जानकारी के बिना ‘‘अज्ञात’’ व्यक्तियों को मतदाता के रूप में जोड़ दिया गया है।
भाषा जोहेब खारी
खारी