मुख्यमंत्री अब्दुल्ला जरूरी मुद्दों पर चुप हैं, पीडीपी की आलोचना में व्यस्त हैं: महबूबा मुफ्ती

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला जरूरी मुद्दों पर चुप हैं, पीडीपी की आलोचना में व्यस्त हैं: महबूबा मुफ्ती

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 07:58 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 07:58 PM IST

श्रीनगर, सात जनवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को केंद्रशासित प्रदेश के लोगों से जुड़े मुद्दों पर चुप्पी साधने को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा।

महबूबा ने अपने पिता एवं पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की दसवीं पुण्यतिथि पर दिए गए संक्षिप्त भाषण में कहा कि महबूबा उनकी पार्टी (पीडीपी) के प्रति जरूरत से ज्यादा जुनूनी हैं और अपना ज्यादातर समय केवल उसकी आलोचना करने में ही व्यस्त रहते हैं।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘आज, यदि कोई युवा अपनी बात रखता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। हजारों लोग (विभिन्न) जेलों में बंद हैं। जब मैं इन मुद्दों को लेकर अदालत गई तो मुझसे कहा गया कि मैं कौन होती हूं इस पर बोलने वाली। यदि हम आवाज नहीं उठाएंगे तो फिर कौन उठाएगा?’’

मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह उमर की जिम्मेदारी थी, मेरी नहीं, लेकिन मुझे नहीं पता वह (मुख्यमंत्री) अपने 50 विधायकों और कई सांसदों के साथ किस दुनिया में रहते हैं कि वह इन मुद्दों पर बात ही नहीं करते? वह सिर्फ पीडीपी की आलोचना करते हैं, वह पीडीपी के प्रति जुनूनी हैं।’’

भाषा प्रचेता सुरेश

सुरेश