कोकराझार (असम), 17 जून (भाषा) असम में हाल ही में हुये दोहरे बलात्कार एवं हत्या मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक, बृहस्पतिवार को कोकराझार जिले में भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भागने की कोशिश कर रहे आरोपी के हमले में एक कांस्टेबल भी घायल हो गया । उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी जब पुलिसकर्मी आरोपी को लेकर बेदलांगबारी के जंगलों में जा रहे थे, जहां उसकी निशानदेही पर दो मृतक किशोरियों में से एक का मोबाइल फोन बरामद किया जाना था ।
अधिकारी ने बताया, ”पुलिस आरोपी को लेकर मौके पर जा रही थी, जहां उसने एक किशोरी का मोबाइल फोन छिपाया था । तभी उसने अचानक वहां पड़ा ‘दाओ’ (लोहे का धारदार हथियार) उठा कर एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया ।”
कोकराझार के पुलिस अधीक्षक प्रतीक थुबे ने संवाददाताओं को बताया, ”उसने हथकड़ी तोड़ने का प्रयास भी किया और भागने लगा । इस पर पुलिस ने आरोपी पर दो गोलियां चलायी जिससे वह घायल हो गया । पहले उसे कोकराझार के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बरपेटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर है जबकि आरोपी की स्थिति नाजुक है ।”
इस महीने की 12 तारीख को दो बहनों के शव जिले में स्थित उनके गांव के पास एक पेड़ से लटके मिले थे । दोनों की उम्र क्रमश: 14 एवं 16 साल थी ।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और कहा था कि सरकार इन दोनों लड़कियों की मौत को हल्के में नहीं लेगी । उन्होंने मामले की गहन जांच के आदेश दिए। विशेष पुलिस महानिदेशक एल आर बिश्नोई ने विशेष जांच दल का गठन किया और सात लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें से तीन मुख्य संदिग्ध हैं।
भाषा रंजन मनीषा
मनीषा