रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, काम कर रहे 8 मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर
असम के बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को शेड गिरने से कम से कम आठ मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। यह जानकारी पुलिस ने दी
National Herald Case ED Raid: ED raids several offices of National Herald | documents being checked
बोंगाईगांव (असम), accident in Assam railway station : असम के बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को शेड गिरने से कम से कम आठ मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
ये भी पढ़ेंः CM भूपेश की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग बनाकर शुरू करेंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाजपा पर साधा निशाना
बोंगाईगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्नील डेका ने बताया कि शेड गिरने की घटना शाम करीब 5.45 बजे उस समय हुई जब उसके नीचे मजदूरों का एक समूह काम कर रहा था।
accident in Assam railway station : मौके पर मौजूद डेका ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शेड लगाने का काम चल रहा था और संतुलन बिगड़ने से शेड गिर गया। इसमें कुल मिलाकर आठ मजदूर घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष पांच का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शंस ठेके के आधार पर काम कर रही थी और कंपनी का कोई भी अधिकारी दुर्घटना के दौरान मौजूद नहीं था।

Facebook



