गुवाहाटी, सात जुलाई (भाषा) असम के प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक कुल 129 जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृत जानवरों में छह गैंडे, 100 हॉग हिरण (पाढ़ा), दो सांभर और एक ऊदबिलाव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन जानवरों की मौत मुख्यत: पानी में डूबने की वजह से हुई जबकि दो जानवर उस समय वाहनों की चपेट में आ गए जब वे बाढ़ के चलते ऊंचे स्थानों पर जा रहे थे।
जानवर कार्बी आंगलोंग की पहाड़ियों को पार करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के एक हिस्से का उपयोग करते हैं।
अधिकारी ने बताया कि इनमें से 20 जानवरों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 26 जानवर चिकित्सा देखभाल में हैं और 50 अन्य को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश