assam hs result 2023
नई दिल्ली : Assam HS Result 2023: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल आज 6 जून को सुबह 9 बजे कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया। छात्र बोर्ड की वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। HS के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा resultsassam.nic.in, assamresult.co.in और assam.result.in पर भी उपलब्ध रहेंगे।
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के नतीजे घोषित कर दिए। इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 70.12% है जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 79.57% और साइंस स्ट्रीम में 84.96% है।
Assam HS Result 2023: ऊपर उल्लिखित आधिकारिक वेबसाइटों में से एक पर जाएं।
होमपेज पर एचएस या कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पूछी गई जानकारी का उपयोग करके लॉग इन करें।
अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम या SEBA ने मार्च में मैट्रिक या HSLC अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया था।
#WATCH असम उच्च माध्यमिक परिषद (AHSEC) ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के परिणाम घोषित कर दिए।
इस वर्ष आर्ट्स में 70.12%, कॉमर्स में 79.57% और साइंस में 84.96% छात्र पास हुए। परिक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नागांव में छात्र खुशी मनाते दिखे। pic.twitter.com/4nT9fXDHKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023