Assam HS Result 2023 : असम बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें किसने किया टॉप, इस लिंक पर जाकर देखें परिणाम
Assam HS Result 2023 : असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम हायर सेकेंडरी (HS) का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है।
Assam HS Result 2023
Assam HS Result 2023 : गुवाहाटी। असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम हायर सेकेंडरी (HS) का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। जो छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अपना एएचएसईसी 12वीं का रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट – ahsec.assam.gov.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 70.12 फीसदी, कॉमर्स का 79.57 फीसदी, साइंस का 84.96 फीसदी और वोकेश्नल का रिजल्ट 85.91 फीसदी रहा। कुल 329901 स्टूडेंट्स में से 240431 विद्यार्थी पास हुए। असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी। इसमें 342689 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
read more : व्यापम केस में कांस्टेबल को मिली सजा, फर्जी तरीके से हासिल की थी नौकरी
टॉपरों की सूची- Assam HS Result 2023
– 12वीं आर्ट्स में 490 अंकों के साथ संकल्पजीत कुमार ने टॉप किया है।
– 12वीं कॉमर्स में वर्षा बोथरा और सुकन्या ने टॉप किया है।
– 12वीं साइंस में निखिलेश दत्ता ने टॉप किया है।
जानें कैसे करें चेक- Assam HS Result 2023
– ahsec.assam.gov.in पर जाएं।
– HS Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर व एप्लीकेशन नंबर डालें।
– सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल लें।
पिछले साल असम बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, कॉमर्स में 87.27 फीसदी और आर्ट्स में 83.48 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। दूसरी तरफ, विज्ञान वर्ग में 20,171 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। वाणिज्य वर्ग में 5,018 और कला वर्ग में 29,487 छात्र-छात्राओं की प्रथम श्रेणी आई थी।

Facebook



