Congress MLA Resign: पत्नी को नहीं मिला टिकट को कांग्रेस विधायक ने दे दिया इस्तीफा, कहा- अब बर्दाश्त नहीं होती बेज्जती
Congress MLA Resign: पत्नी को नहीं मिला टिकट को कांग्रेस विधायक ने दे दिया इस्तीफा, कहा- अब बर्दाश्त नहीं होती बेज्जती
गुवाहाटी: MLA Bharat Chandra Narah quits Congress असम के लखीमपुर जिले के नाउबोइचा के विधायक भरत चंद्र नारा ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने दो दिन पहले उदय शंकर हजारिका को लखीमपुर लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था, उसके बाद नारा ने पार्टी छोड़ दी।
MLA Bharat Chandra Narah quits Congress मिली जानकारी के अनुसार नारा को उम्मीद थी कि कांग्रेस इस सीट से उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रानी नारा को टिकट देगी। लेकिन पार्टी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पंक्ति का त्यागपत्र भेजा, जिसकी प्रति उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ साझा की है। विधायक ने पत्र में लिखा है, ‘मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।’ नारा ने रविवार को असम कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

Facebook



