गुवाहाटी, नौ जनवरी (भाषा) असम में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि वह विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश रच रही है।
कांग्रेस, माकपा, रायजोर दल, असम जातीय परिषद और भाकपा (माले) लिबरेशन ने यहां दिसपुर थाने में दर्ज कराई गई एक संयुक्त शिकायत में दावा किया है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल को 60 विधानसभा क्षेत्रों (एलएसी) में नाम हटाने की प्रक्रिया को अंजाम देने का विशेष जिम्मा सौंपा है।
असम में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (एसआर) हो रहा है। राज्य में अंतिम मतदाता सूची 10 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है।
विपक्षी दलों ने शिकायत में कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को 60 विधानसभा क्षेत्रों से नाम हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया और चार जनवरी को आयोजित एक ‘जूम’ बैठक में मंत्री अशोक सिंघल को भी यह जिम्मेदारी सौंपी।
इसमें कहा गया है, ‘यह विपक्षी दलों के समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने की एक नापाक साजिश है’ और पुलिस से सैकिया से जुड़े वीडियो कॉन्फ्रेंस के फुटेज को सुरक्षित करने का आग्रह किया गया है, क्योंकि इसमें ‘महत्वपूर्ण सबूत’ मौजूद हैं।
विपक्षी दलों ने दावा किया कि यह ‘मतदाता सूची से बड़ी संख्या में वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाने की एक बड़ी साजिश’ थी।
शिकायत में कहा गया, ‘इसलिए, आपसे अनुरोध है कि दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करें और लोकतंत्र को बचाने के लिए षड्यंत्रकारियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप