असम: ग्वालपाड़ा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार से दो दिवसीय बेदखली अभियान

असम: ग्वालपाड़ा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार से दो दिवसीय बेदखली अभियान

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 08:37 PM IST

ग्वालपाड़ा (असम), आठ नवंबर (भाषा) असम के ग्वालपाड़ा जिले में 375 एकड़ से अधिक वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार से दो दिवसीय बेदखली अभियान चलाया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 580 परिवारों को नोटिस जारी कर उन्हें दहिकाता आरक्षित वन में अतिक्रमित भूमि को खाली करने के लिए कहा गया है, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत पहले ही क्षेत्र छोड़ चुके हैं।

ग्वालपाड़ा जिला आयुक्त (डीसी) प्रदीप तिमुंग ने शनिवार को कहा, ‘1,140 बीघा (376 एकड़) वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए बेदखली अभियान चलाया जाएगा। यह कल से दो दिनों तक चलेगा।’

तिमुंग ने कहा, ‘हमने क्षेत्र को पांच ब्लॉक में विभाजित किया है… और केवल एक ब्लॉक में ही कुछ लोग अभी भी वहां हैं। अन्य ब्लॉक में से अधिकांश लोग वहां से जा चुके हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों को आज तक अपना सामान हटाकर बाहर जाने की अनुमति दे दी है और अधिकांश लोग जा चुके हैं।’

डीसी ने कहा कि बेदखली अभियान गुवाहाटी उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार चलाया जा रहा है तथा इस अभियान से संबंधित तीन याचिकाओं पर पहले ही न्यायालय में सुनवाई हो चुकी है।

तिमुंग ने कहा, ‘हमें शांतिपूर्ण अभियान की उम्मीद है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है और अभी तक कोई प्रतिरोध नहीं हुआ है।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष