गुवाहाटी, 19 जनवरी (भाषा) असम पुलिस ने दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक महिला को सोमवार को हिरासत में लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने गुवाहाटी पुलिस की अपराध शाखा में सोशल मीडिया कमेंटेटर शिखा शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि गरिमा ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से शिखा के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
गुवाहाटी के पुलिस उपायुक्त (अपराध) देवजीत नाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमें शिकायत मिली, जिसके बाद हमने तुरंत एक टीम भेजी और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।”
उन्होंने बताया कि आरोपों के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, गरिमा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में शिखा द्वारा फेसबुक पर कथित तौर पर किए गए कई आपत्तिजनक पोस्ट का जिक्र किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत में शिखा पर दिवंगत गायक के चरित्र और विरासत के खिलाफ अपमानजनक एवं व्यक्तिगत टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि इन टिप्पणियों ने प्रशंसकों और जनता के कुछ वर्गों के बीच व्यापक आक्रोश पैदा किया, जिसके चलते कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
गरिमा ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि कोई जुबिन के बारे में ऐसी बातें लिख सकता है। शुरू में हमने उसकी टिप्पणियों को यह सोचते हुए नजरअंदाज कर दिया कि वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं है, क्योंकि हम जुबिन की मौत से जुड़े मुख्य मामले पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। लेकिन सब्र की भी एक सीमा होती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट मानहानि, आपराधिक धमकी, घृणास्पद भाषण और सांप्रदायिक उकसावे के समान हैं, जो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ सकते हैं।
गरिमा ने कहा, “शिखा ने मेरी ननद और ससुर के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। यह महिला न तो असम का सम्मान करती है और न ही असमिया लोगों की भावनाओं का। मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियां पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं।”
इस बीच, ‘ऑल असम जुबिन गर्ग फैन क्लब’ के सदस्य शिखा के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज कराने के लिए दिसपुर पुलिस थाने पहुंचे।
फैन क्लब के अध्यक्ष पीकू बोरगोहेन ने संवाददाताओं से कहा, “जब जनता जुबिन गर्ग के लिए न्याय की मांग को लेकर एकजुट है, तब शिखा शर्मा इस मुद्दे को पूरी तरह से अलग दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रही हैं।”
पिछले साल 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय जुबिन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ (एनईआईएफ) के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे।
भाषा पारुल खारी
खारी