Assembly election 2023 : चार में से तीन राज्यों में खिला कमल, छत्तीसगढ़ में 54, मध्यप्रदेश में 164 और राजस्थान में 115 सीट पर जीती बीजेपी
Assembly election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के शुरुआती आंकडों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 55 सीट पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस 35 सीट पर आगे है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी।
Assembly election 2023 : दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में आज नतीजों का ऐलान हो गया है। एक बार फिर से हिंदी भाषी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है, इन तीन प्रदेशों की जनता ने भाजपा पर खूब प्यार बरसाया है, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई है यहां कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है।
छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ा, जिसका फायदा पार्टी को मिला। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के शुरुआती आंकडों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 55 सीट पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस 35 सीट पर आगे है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। रमन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं। अभी तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP)को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक BJP 163 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत का आंकड़ा 116 है। कांग्रेस ने कई सेंटर पर दोबारा काउंटिंग को लेकर हगांमा किया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि राजस्थान में भाजपा ने 104 सीटें जीतीं हैं और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है। इस प्रकार से 199 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 115 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाएगी।
read more: MP Assembly Election 2023 : भाजपा का भोपाल में भौकाल, पिछड़ रही कांग्रेस
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आज हर भाजपा कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि आज से आपको मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के आगे चलना है… जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है"#ElectionResults pic.twitter.com/mHhfimxdeE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023

Facebook



