Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा, असम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान ...देखें विवरण | Assembly Elections 2021: Announcement of election dates in 5 states including West Bengal and Assam

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा, असम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान …देखें विवरण

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा, असम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान ...देखें विवरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : February 26, 2021/11:51 am IST

नईदिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को शाम 4.30 बजे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा की। बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं। असम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा, 1 अप्रैल को दूसरे चरण का 6 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। असम में कुल तीन चरणों में चुनाव होंगे। केरल में एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी एक चरण में चुनाव होंगे, 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे।

ये भी पढ़ें:  सूरत नगर निगम चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित आप की नजरें 2022…

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरे चरण का 1 अप्रैल को, तीसरे चरण का 6 अप्रैल को, चौथे चरण का 10 अप्रैल को, पांचवे चरण का 17 अप्रैल को, छठवें चरण का 22 अप्रैल को, सातवें चरण का 26 अप्रैल को, आठवें चरण का 29 अप्रैल को मतदान होगा। सभी राज्यों की गणना 2 मई को की जाएगी।  मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना के कारण नई चुनौतियां सामने हैं, चुनाव में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। यानी कानून व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रशासनिक शक्तियां चुनाव आयोग के हाथों में आ जाएगी।

ये भी पढ़ें: हम अपने हितों की सुरक्षा को लेकर दृढ़ और संकल्पित थे : जयशंकर ने सी…

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, बंगाल में 101916 पोलिंग स्टेशन, केरल में 40771 पोलिंग स्टेशन, पुदुच्चेरी में 1559 पोलिंग स्टेशन होंगे, पांच राज्यों में 824 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें 18.68 करोड़ वोटर्स हैं, इन पांच राज्यों में 2.7 लाख पोलिंग स्टेशन तैयार किए जाने हैं। हमारी टीम ने चार राज्यों का दौर किया है और मतदान केंद्रों की संख्या बढाई गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछली बार से ज़्यादा मतदान हुआ, गृह मंत्रालय से सुरक्षाबलों के बारे में और रेलवे से ट्रांसपोर्ट के विषय में चर्चा की, चुनाव आयोग कोरोना के चलते भारी चुनौतियों के बीच काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय का निर्देश, 31 मार्च तक तक लागू रहेगी यह गाइड…

डोर-टु-डोर (घर-घर जाकर) प्रचार के लिए पांच से अधिक व्यक्तियों पर पाबंदी रहेगी, टीका कार्यक्रम से मतदान प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सकता है, पोल अधिकारी फ्रंट लाइन कार्यकर्ता हैं और उनका टीकाकरण किया जाएगा। प्रचार के लिए भी पांच से ज्‍यादा लोग घर पर नहीं जा सकते, जमानत की रा‍शि ऑनलाइन जमा की जा सकती है, बंगाल समेत सभी राज्‍यों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी, संवेदनशील बूथों पर भी सीआरपीएफ तैनात रहेगी, वोट डालने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है, नामांकन की प्रकिया ऑनलाइन भी होगी।

ये भी पढ़ें:  WHO चीफ ने की PM मोदी की तारीफ! कहा ‘आपकी वजह से 60…

पांच राज्‍यों में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, केरल और पदुच्‍चेरी में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं, सभी संवेदनशील बूथ पर वीडियोग्राफी होगी, पोलिंग अधिकारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी, चुनाव वाले पांच राज्‍यों में कोरेाना के नियम सख्‍ती से लागू होंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/RXdzhP4JF9M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>