Jodhpur News: बड़ी लापरवाही, महिला की जगह युवक को चढ़ा दिया खून, पूरे अस्पताल में मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

Mahatma Gandhi Hospital News: बड़ी लापरवाही, महिला की जगह युवक को चढ़ा दिया खून, पूरे अस्पताल में मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

Jodhpur News: बड़ी लापरवाही, महिला की जगह युवक को चढ़ा दिया खून, पूरे अस्पताल में मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

Mahatma Gandhi Hospital News

Modified Date: November 4, 2025 / 05:15 pm IST
Published Date: November 4, 2025 4:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जोधपुर के एमजीएच में महिला की जगह खिलाड़ी हर्षवर्धन को गलती से रक्त चढ़ाया गया
  • गलती का खुलासा होते ही ब्लड तुरंत निकाल लिया गया
  • अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी किया

जोधपुर: Mahatma Gandhi Hospital News जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है, अस्पताल में महिला मरीज की जगह एक युवक यानी नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्षवर्धन को गलत रक्त चढ़ा दिया गया। कुछ समय बाद वापस निकाल दिया।

Mahatma Gandhi Hospital News दरअसल, हर्षवर्धन ने हाल ही में जयपुर में अपने घुटनों के लिगामेंट बदलवाए थे और संक्रमण फैलने पर एमजीएच में भर्ती कराया गया था। वह कॉटेज वार्ड नंबर 4 में भर्ती था जबकि रक्त चढ़ाया जाना था कॉटेज में भर्ती नंबर 6 की महिला को। अस्पताल में कार्य कर रहे प्रशाशन की गलती का खुलासा तब हुआ जब महिला को रक्त न देने की जानकारी सामने आई। अस्पताल प्रशासन ने लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

एमजीएच अस्पताल के अधीक्षक फतेसिंह का कहना है कि एम्स जोधपुर में हाल ही में हुई लापरवाही का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब महात्मा गांधी अस्पताल में भी गलत रक्त चढ़ाने की गंभीर घटना सामने आई है। इस बार लापरवाही का शिकार हुआ एक नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी, जिसे महिला मरीज की जगह गलत रक्त चढ़ा दिया गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना की खून नहीं चढ़ा। वही हर्षवर्धन के पिता का कहना है कि कुछ समय बाद ही ब्लड को हटा दिया था। हर्षवर्धन के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की बी पॉजिटिव था, लेकिन लेकर आए ए पॉजिटिव। कुछ देर चलने के बाद उसे हटा दिया गया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि टीम गठित कर कमेटी बनाई गई है। जल्द ही इसमें कोई दोषी होगा। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।