Atal Setu Toll Tax : प्रति व्यक्ति आय से भी अधिक है इस ब्रिज का टोल टैक्स, जानें कौन सी गाड़ी का कितना देना होगा शुल्क
Atal Setu Toll Tax : प्रति व्यक्ति आय से भी अधिक है इस ब्रिज का टोल टैक्स, जानें कौन सी गाड़ी का कितना देना होगा शुल्क
Atal Setu Toll Tax Price
Atal Setu Toll Tax Charges: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु (Atal Setu) का शुक्रवार को उद्घाटन कर दिया है। ये समंदर पर बना देश का सबसे लंबा पुल है। बता दें कि इस पुल से साउथ मुंबई से नवी मुंबई तक पहुंचने में अब मात्र 20 मिनट का समय लगेगा, जबकि पहले लगभग दो घंटे का समय लगता था। इस पुल पर कार, टैक्सी, लाइट मोटर व्हीकल, मिनी बस, टू-एक्सल बस, छोटे ट्रक आ-जा सकेंगे। ऐसे में जान लें कि इस ब्रिज पर कारों, बसों आदि को चलने के लिए कितना टोल देना होगा।
Read More: Instagram New Feature: WhatsApp की तरह अब इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा मैसेज एडिट करने का ऑप्शन, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस पुल पर कार, टैक्सी, लाइट मोटर व्हीकल, मिनी बस, टू-एक्सल बस, छोटे ट्रक आ-जा सकेंगे। वहीं, मोटर साइकिल, मोपेड, थ्री-व्हीलर टैम्पो, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, स्लो मूविंग व्हीकल को अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा बैलगाड़ी भी इस ब्रिज पर नहीं चल सकेगी। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने इस पुल पर स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर रखी है। हालांकि, पुल पर चढ़ते और उतरते समय 40 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड होगी।
कितना लगेगा डेली या मंथली पास का टोल
बता दें कि अटल सेतु पर जाने के लिए लोगों को टोल देना होगा। यह टोल रेट्स 13 जनवरी, 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक के लिए रखे गए हैं। इसके लिए सिंगल, रिटर्न, डेली पास और मंथली पास के टोल के दाम तय किए गए हैं। यहां देखें लिस्ट..
Read More: UP Teacher Candidate Clash Video: पीट- घसीटकर, जबरदस्ती युवाओं को रोजगार देती सरकार! CM हॉउस के बाहर झड़प का वीडियो वायरल
- कार के लिए सिंगल यात्रा का टोल 250 रुपये है, जबकि रिटर्न जर्नी के लिए 375 रुपये खर्च करने होंगे।
- डेली पास के लिए 625 रुपये और मंथली पास के लिए 12,500 रुपये देने होंगे।
- मिनी बस और एलसीवी के लिए सिंगल यात्रा का 400 रुपये और रिटर्न यात्रा का 600 रुपये, डेली पास के लिए हजार रुपये और मंथली पास के लिए बीस हजार रुपये खर्च करने होंगे।
- बस/2 एक्सेल ट्रक के लिए आपको सिंगल जर्नी पर 830 रुपये देना होगा। इसके अलावा, रिटर्न जर्नी के लिए 1,245 रुपये, डेली पास के लिए 2,075 रुपये और मंथली पास के लिए 41,500 रुपये देने होंगे।
- एमएवी (3 एक्सेल) वाहनों के लिए सिंगल जर्नी पर 905 रुपये, रिटर्न जर्नी पर 1,360 रुपये, डेली पास के लिए 2,265 रुपये, मंथली पास के लिए 4,5250 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
- यदि आपके पास एमएवी 4 से 6 एक्सेल का वाहन है, तो फिर आपको टोल के लिए सिंगल जर्नी पर 1,300 रुपये, रिटर्न जर्नी पर 1,950 रुपये, डेली पास के लिए 3,250 रुपये और मंथली पास के लिए 65 हजार रुपये देने पड़ेंगे।
- ओवरसाइज्ड वाहनों के लिए और टोल देना होगा। इसमें सिंगल जर्नी पर आपको 1,580 रुपये, रिटर्न जर्नी पर 2,370 रुपये, डेली पास के लिए 3,950 रुपये और मंथली पास के लिए 79 हजार रुपये देने होंगे।
Read More: Permission to abuse: गरियाने हेतु प्रार्थना पत्र! शख्स ने गाली देने के लिए SDM से मांगी दो घंटे की अनुमति, जानें पूरा मामला
इस टोल रेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने तस्वीरें और टोल टैक्स की कापी शेयर कि है और पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि एक साल के लिए अटल सेतु ब्रिज पास – ₹1,500,00 रुपए है। वहीं, भारत की प्रति व्यक्ति वार्षिक सकल शुद्ध आय – 1,133,95 है। ध्यान से चलाएं!
Atal Setu bridge pass for a year – ₹ 150000
India’s per capita annual Gross Net Income – 113395
Drive carefully! pic.twitter.com/2RIjybJnZ2
— Pankaj Pachauri (@PankajPachauri) January 13, 2024

Facebook



