कंसर्ट के दौरान इस बॉलीवुड सिंगर पर हुआ हमला, पुलिस की हिरासत में आरोपी
Attack on Bollywood singer Kailash Kher : हंपी उत्सव के दौरान मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंकी गई।
Attack on Bollywood singer Kailash Kher
Attack on Bollywood singer Kailash Kher : नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर और अपनी आवाज से सबका मोह मोहने वाले सिंगर कैलाश खेर को आज पूरी दुनिया पहचानती है। देश विदेशों में उनके कई कार्यक्रम होते रहते है। जिसकों देखते हुए उनकी सुरक्षा भी बढा दी जाती है। लेकिन कर्नाटक में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई है।
Attack on Bollywood singer Kailash Kher : हंपी उत्सव के दौरान मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंकी गई। कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उसी दौरान कथित तौर पर दो नौजवानों ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की और उनपर पानी की बोतल फेंकी। मामला रविवार शाम का है। ऑडियंस गैलरी से सिंगर पर बोतल फेंकने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले लिया।
यह जानकारी खुद कैलाश खैर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी
सिंगर कैलाश खेर ने हंपी जाने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023

Facebook



