Attack on health minister: ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर को गोली मारने वाला पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त, बीवी ने फिर किया नया खुलासा

Odisha Health Minister and Jharsuguda MLA Naba Kishordas was shot dead on Saturday while he was returning from Brajraj Nagar. This attack was done by an ASI Gopal Das engaged in his security with his gun.

Attack on health minister: ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर को गोली मारने वाला पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त, बीवी ने फिर किया नया खुलासा

Attack on health minister

Modified Date: January 31, 2023 / 11:35 am IST
Published Date: January 31, 2023 11:35 am IST

Attack on health minister: दो दिन पहले ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोरदास की गोली मारकर हत्या करने वाले उनके ओडिशा पुलिस सेवा के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल दास को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया हैं। उनकी गिरफ्तारी पहले ही कर ली गई थी तो वही अब उन्हें पुलिस सेवा से अस्थाई तौर पर बाहर कर दिया गया हैं।

Read more : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन जिलों के कलेक्टरों का हुआ तबादला, 40 IAS अफसरों के प्रभार में हुआ फेरबदल

इसके साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी की पत्नी जयन्ती दास ने फिर से नया खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया हैं की इस घटना को अंजाम देने के पहले उनके पति गोपाल दास ने घर पर सुबह वीडियो कॉल कर बेटी से बातचीत की थी। इस दौरान गोपाल दास सामान्य तौर पर बातचीत कर रहे थे और उन्हें देखने पर ऐसा नहीं लग रहा था की वह इस तरह के वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इससे पहले बीवी जयंती ने गोपाल दास के बीमारी का भी खुलासा किया था। उन्होंने बताया था की उनके पति एक खास तरह के मानसिक रोग से पीड़ित हैं और उनकी दवाएं भी नियमित तौर पर चल रही थी। शुरूआती जाँच में इसी बीमारी की वजह से हमले की आशंका जताई जा रही हैं। सरकार ने क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम को इस पूरे हत्याकांड के जांच का जिम्मा सौंपा हैं।

 ⁠

Read more : बिलासपुर-नागपुर के वन्दे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, टूटे कोच C-6 के शीशे

Attack on health minister: बता दें की शनिवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नब किशोरदास को उस वक़्त गोली मार दी गई थी जब वे ब्रजराज नगर से लौट रहे थे। यह हमला उनकी सुरक्षा में लगे एक एएसआई गोपाल दास ने अपने बन्दूक से किया था। हमले के बाद नब किशोरदास को अस्पताल ले जाय गया था लेकिन देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके सीने पर पांच से छह राउंड फायर किया गया था।

Read more : CM योगी आदित्यनाथ से मिले धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, यह रही वजह


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown