भाजपा विधायक पर हमला, भीड़ ने वाहन में की तोड़फोड़, एक सुरक्षा कर्मी घायल

Attack on MLA Sushil Burman: भाजपा विधायक पर हमला, भीड़ ने वाहन में की तोड़फोड़, एक सुरक्षा कर्मी घायल

भाजपा विधायक पर हमला, भीड़ ने वाहन में की तोड़फोड़, एक सुरक्षा कर्मी घायल

Attack on MLA Sushil Burman | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 18, 2025 / 06:01 pm IST
Published Date: July 18, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा विधायक सुशील बर्मन पर घोक्साडांगा स्टेशन पर हमला
  • हमले में दो लोग घायल
  • विधायक की पुलिस में शिकायत

कोलकाता: Attack on MLA Sushil Burman पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शुक्रवार दोपहर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर जुड़ी भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुशील बर्मन पर हमला करके उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना के बाद विधायक ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमले में बर्मन के एक सुरक्षा कर्मी और उनके निजी सहायक को चोटें आई हैं। यह घटना घोक्साडांगा रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां माथाभांगा के विधायक कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए पहुंचे थे।

Read More: CG Crime: छत्तीसगढ़ में लाश के साथ दुष्कर्म, दरिंदे ने मरने के बाद 16 साल की नाबालिग से पूरी की हवस 

Attack on MLA Sushil Burman अधिकारी ने कहा, ‘‘जब बर्मन वहां पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और उनसे पिछले चार सालों में एक विधायक के रूप में निर्वाचन क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में पूछा। स्थिति तब और बिगड़ गई जब विधायक अपना आपा खो बैठे और वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगे। उसी दौरान विधायक के वाहन पर हमला किया गया।’’ उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर विधायक के वाहन पर पत्थर फेंके, जिससे उसका पिछला शीशा टूट गया।

 ⁠

Read More: Bajaj Housing Finance Share Price: एक्सपर्ट्स का बड़ा खुलासा! तय हुआ टारगेट प्राइस, अब होगी तगड़ी कमाई 

बर्मन जैसे ही घोक्साडांगा पुलिस थाने पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। एक तृणमूल कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘जब बर्मन यहां पहुंचे तो हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने विधायक से पूछा कि उन्होंने पिछले चार सालों में इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए क्या किया है। उस समय वह अपना आपा खो बैठे।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।