पहलगाम जैसे हमले पाकिस्तान के साथ बातचीत का समर्थन करने वालों को कमजोर करते हैं : उमर अब्दुल्ला

पहलगाम जैसे हमले पाकिस्तान के साथ बातचीत का समर्थन करने वालों को कमजोर करते हैं : उमर अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 08:08 PM IST

जम्मू, 28 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि पहलगाम जैसे हमले पाकिस्तान के साथ बातचीत का समर्थन करने वाले लोगों को कमजोर कर रहे हैं।

उमर ने कहा कि भारत के साथ बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पड़ोसी देश की है।

उमर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यद्यपि हम हमेशा से पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्षधर रहे हैं, मैं यह कहता रहा हूं कि बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना केवल भारत की जिम्मेदारी नहीं है। पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और बातचीत शुरू करने के लिए माहौल बनाना होगा।’’

मुख्यमंत्री ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा एक बार फिर पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

उमर ने कहा, ‘‘ पहलगाम जैसे हमले हम जैसे लोगों को कमजोर करते हैं, जो (पाकिस्तान के साथ) बातचीत का समर्थन करते हैं। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान एक अनुकूल माहौल बनाने में भूमिका निभाए, जिससे न केवल बातचीत शुरू करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि बातचीत किसी निष्कर्ष पर पहुंचे।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह अच्छी खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल कोई व्यक्ति श्रीनगर में (सोमवार को) मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल है, हालांकि इसकी पुष्टि का इंतजार है।

उमर ने कहा, ‘‘ अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो अच्छी बात है। जिस दिन से पहलगाम हमला हुआ है, हमारे सुरक्षाबल- पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल – उनके (हमलावरों) पीछे लगे हुए हैं। अगर इस मुठभेड़ में उनमें से एक भी आतंकवादी मारा गया, तो यह अच्छी खबर है।’’

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके के जंगलों में सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया, जिनमें से एक पिछले साल सोनमर्ग सुरंग परियोजना पर हुए हमले में शामिल था।

भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप

दिलीप