Jodhpur Crime News: नहीं हो रही थी शादी तो 4 मौसियों ने 16 दिन के भांजे का कर दिया ये हाल, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Jodhpur Crime News: नहीं हो रही थी शादी तो 4 मौसियों ने 16 दिन के भांजे का कर दिया ये हाल, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Jodhpur Crime News

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर में 16 दिन के मासूम की हत्या का मामला
  • वीडियो में तांत्रिक क्रियाओं जैसी गतिविधियां
  • पिता ने लगाया बली का आरोप

जोधपुर: राजस्थान में एक कहावत मशहूर है कि “मरे मां और जिए मौसी” यानी मौसी का स्थान माँ से भी बड़ा माना गया है, लेकिन जोधपुर कमिश्नरेट के एयरफोर्स थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मां से भी ज्यादा महत्व रखने वाली मौसियों ने मिलकर हैवानियत की हदें पार कर दी और अपने मासूम 16 दिन के भांजे की क्रूरता से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अंधविश्वास में फंसकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

Jodhpur Crime News अंधविश्वास बाली या फिर हत्या

खबर पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे कि आखिर जोधपुर में एक मासूम को उसकी 4 मासियो ने क्यों मार डाला, जबकि कहा यह जाता है मां मर जाए तो मासी मां के बराबर ही है। दरअसल, जोधपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें महज 16 दिन के मासूम को पांव से कुचल कर मारने के आरोप लगा हैं। सूचना के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

वीडियो में ऐसा काम कर रही महिला

घटना जोधपुर के पांच बत्ती इलाके में स्थित नेहरू कॉलोनी की है, जहां एक महिला एक मासूम को लेकर बैठी है और फिर कुछ उच्चारण कर रही है। उसके पास भी कुछ महिलाएं बैठी है और वह भी कुछ बोल रही है। सम्भवतः वह भेरू का आह्वान कर रही है। वीडियो में ऐसा लग रहा है मानो यह कुछ तांत्रिक क्रियाएं कर रही है।

मृतक मासूम के पिता ने लगाई गुहार

16 दिन के मृतक मासूम के पिता ने कहा है कि उसकी सालियों का विवाह नहीं हो रहा था और इसी के चलते उन्होंने उसके मासूम बेटे को पांव से कुचल कर मार दिया। साथ ही वीडियो पर भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके मासूम बेटे के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्हें संदेह भी है कि बली के लिए उसके मासूम बेटे को मार दिया या फिर कानून से बचने के लिए वह इस तरह का वीडियो बना कर बचने का प्रयास कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद एयरफोर्स थाना बहरहाल जोधपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है ।पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर काम करने की बात कह रहे है, लेकिन परिजनों ने न्याय की मांग की है और कहा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

यह घटना कहाँ की है और कब हुई?

यह घटना जोधपुर के एयरफोर्स थाना क्षेत्र की है, नेहरू कॉलोनी में सामने आई है।

हत्या के पीछे क्या कारण बताया जा रहा है?

परिजनों का आरोप है कि अंधविश्वास और विवाह न होने की वजह से मौसियों ने मासूम की हत्या की।

वीडियो में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में महिलाएं बच्चे को गोद में लिए कुछ उच्चारण करती दिख रही हैं, जो तांत्रिक क्रियाओं जैसी लग रही हैं।