तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (भाषा) भाजपा की केरल इकाई के उपाध्यक्ष बी गोपालकृष्णन ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री पी के श्रीमती से माफी मांगने के बाद माकपा द्वारा उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर कड़ी आपत्ति जताई।
गोपालकृष्णन ने सोशल मीडया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि माकपा कार्यकर्ता उनके खेद प्रकट करने के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘एक लोक सेवक के रूप में मेरी उदारता और राजनीति में गरिमा बनाए रखने की प्रतिबद्धता के कारण मैंने माफी मांगी है। मुझे किसी ने खेद व्यक्त करने के लिए मजबूर नहीं किया।’
उन्होंने कहा, ‘केरल की राजनीति में एक उदाहरण स्थापित करने के लिए मैंने अपने गरिमापूर्ण राजनीतिक रुख के तहत माफी मांगी है। मैंने सिर्फ श्रीमती के खिलाफ़ एक दिवंगत राजनीतिक नेता द्वारा लगाए गए आरोप को दोहराया था और मैंने माफी मांगी क्योंकि मैं इसे साबित नहीं कर सका।’
गोपालकृष्णन ने कहा, ‘माकपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती ने मुझसे सीधे कहा था कि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। उनके वकील ने उन्हें यह भी सलाह दी थी कि मानहानि का मामला नहीं चलेगा और वे खेद प्रकट करके मामले को सुलझा सकते हैं।’
श्रीमती के खिलाफ आरोप यह था कि उनका बेटा ‘मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन’ नामक एक धोखाधड़ी वाली कंपनी का निदेशक था और उन्होंने 2006-11 के बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान एक अवैध लेनदेन किया था।
गोपालकृष्णन पोस्ट में कहा, ‘जब बृहस्पतिवार को मामले का निपटान हो गया ,तो श्रीमती ने मुझसे मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करने का अनुरोध किया, जिस पर मैंने सहमति जताई।’
उन्होंने कहा कि जो लोग यह सब नहीं जानते, वे तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं।
गोपालकृष्णन ने बृहस्पतिवार को पी के श्रीमती से 2018 में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी।
गोपालकृष्णन ने बृहस्पतिवार को श्रीमती के साथ खड़े होकर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं श्रीमती को हुई मानसिक परेशानी के लिए खेद व्यक्त करता हूं।’’
भाषा योगेश माधव
माधव