Baba Bageshwar | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Baba Bageshwar बाबा बागेश्वर की अपने चुटीले अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए मशहूर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस समय आस्ट्रेलिया में हैं। कुछ ट्रोलर्स ने उनकी जैकेट और चश्मे को लेकर उन्हें ट्रोल किया, तो बाबा बागेश्वर ने जिस तरह से उन्हें जवाब दिया। वो सुर्खियों मेंं आ गया।
Baba Bageshwar बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां वो कथा और सत्संग कर रहे हैं। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बाबा बागेश्वर अब ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गए हैं। उसकी वजह हैं उनका ये लुक।
जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री का महंंगा चश्मा और जैकेट वाला लुक वायरल हुआ। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। ट्रोलर्स ने बाबा के जैकेट और चश्मे की कीमत पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके पुराने दिन भी याद दिलाई, जब वे प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर पर्ची निकाला करते थे। जब ये बात उन तक पहुंची, तो वो अपनी हाजिर जवाबी में भला पीछे कैसे रहते?
धीरेंद्र शास्त्री ने ट्रोलर्स को अपने अंदाज में जवाब दिया। वैसे ये पहली बार नहीं है जब ट्रोल आर्मी ने किसी संत को सादगी और फैशन के लिए ट्रोल किया है। इसके पहले कथावाचक जया किशोरी भी ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ चुकी हैं। जब उन्हें डिओर कंपनी के लग्जरी बैग को लेकर ट्रोल किया गया था। लेकिन बाबा बागेश्वर पर ट्रोल आर्मी का ये दांव उल्टा पड़ता ही नजर आ रहा है और उन्हें ट्रोल करने वालों को बाबा बागेश्वर ने मुंह तोड़ जवाब दिया।