बलात्कार के आरोपी ने छात्रा पर रसायन से किया हमला, बुरी तरह से झुलसी पीड़िता

बलात्कार के आरोपी ने छात्रा पर रसायन से किया हमला, बुरी तरह से झुलसी पीड़िता

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

बदायूं (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) बदायूं जिले में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के एक आरोपी ने छात्रा पर ज्वलनशील रसायन फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।

Read More News: लव-सेक्स और धोखा, नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, फिर संबंध बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 7 लाख

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बीए की एक छात्रा ने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि छात्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो आरोपी युवक ने छात्रा पर ज्वलनशील रसायन फेंक दिया, जिससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More News: किसान आंदोलन के बीच संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी, राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताई

पीड़िता ने कहा कि वह बुधवार को बाजार से अपने घर लौट रही थी, तभी उसके गांव के ही महेश पाल उर्फ बंटू ने उस पर ज्वलनशील रसायन फेंक दिया, जिसके कारण वह झुलस गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छात्रा ने युवक के खिलाफ शादी का वादा कर उसका कथित रूप से यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Read More News: इंस्टाग्राम भारत में कर रही है ‘इंस्टाग्राम लाइट’ का परीक्षण.. जानिए क्या है ये

एसएसपी ने कहा कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।